जन्माष्टमी उत्सव के महापर्व पर सैकड़ो श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पूजन किया
उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) ऊंचाहार, रायबरेली,आज दिनांक 26 अगस्त 2024 दिन सोमवार को दक्षिण वाहिनी मां गंगा महर्षि गोकर्ण एवं राजा भगीरथ की तपोस्थली गोकर्ण तीर्थ गोकना घाट पर मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति एवं गंगा विचार मंच द्वारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव दिवस के शुभ अवसर पर सैकड़ो श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया और लड्डू गोपाल जी को भी गंगा स्नान करवाया उसके बाद भगवान श्री कृष्ण जी एवम् मां गंगा की पूजा अर्चना की गई। इससे पूर्व सर्वप्रथम बृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया घाटों व मंदिरों की साफ सफाई की गई, उपस्थित लोगों ने मां गंगा को निर्मल एवं स्वच्छ बनाने , घाटों सहित सार्वजनिक स्थलों को गंदा न करने, पर्यावरण बचाने व वृक्षारोपण करने की भी शपथ ली गई अंत में विचार व्यक्त करते हुए संस्था के सचिव वरिष्ठ पुरोहित पंडित जितेंद्र द्विवेदी ने कहा भगवान श्री कृष्ण का आज जन्मोत्सव है सैकड़ो श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया है अपने अपने लड्डू गोपाल को गंगा स्नान करा कर आरती पूजा किया है ,अन्याय अत्याचार और अधर्मियों का नाश करने हेतु भगवान श्री कृष्णा पृथ्वी पर आज ही के दिन अवतरित हुए।मां गंगा जी मोक्षदायिनी है, हम सब की प्राण हैं ,करोड़ लोगों की आस्था व जीवन यापन का केंद्र है हम सभी को इनकी निर्मलता और स्वच्छता के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए वृक्ष लगाना चाहिए, घाटों सहित सभी मंदिरों की साफ सफाई करनी चाहिए, हम सभी लोग जल के एक-एक बूंद का सदुपयोग करें फल,फूल ,सब्जी,पौधे लगाकर जल का सदुपयोग कर सकते हैं उससे रास्ते भी स्वच्छ रहेंगे और पशु पक्षियों को भी पेय जल हेतु किसी भी पात्र या गड्ढे बनाकर जल एकत्र करके उनके प्राण दाता व परोपकारी बन सकते हैं उक्त अवसर पर अनुज कुमार, होरीलाल अर्पित कुमार, शिवराज सैनी,सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे
रिपोर्ट जिला ब्यूरो रमणेश कुमार रायबरेली उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.