उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उन्नाव उत्तर प्रदेश में निपुण भारत मिशन की बारीकियों को समझने के लिए हावर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जेफ और डॉक्टर ईव ने जनपद उन्नाव के विकासखंड मियागंज के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों का दौरा किया।टीम के साथ राज्य परियोजना कार्यालय से किशन अग्रवाल, जनपद की स्टेट रिसोर्स ग्रुप की मसर्रत फातिमा एवम विकासखंड की एकेडमिक टीम के सदस्य उपस्थित रहे। टीम ने सर्वप्रथम विकासखंड के निपुण विद्यालय प्राथमिक विद्यालय मियागंज प्रथम का भ्रमण किया जिसमें निपुण भारत मिशन के अंतर्गत की जाने वाली प्रत्येक गतिविधि का गहन अध्यन किया गया एवम शिक्षकों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की गई। इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय जारुल्ला नगर के भ्रमण में टीम को विद्यालय का शैक्षिक वातावरण एवम छात्रों का शैक्षिक स्तर संतोषजनक मिला। इसके पश्चात टीम के द्वारा विकासखंड हसनगंज के ब्लॉक संसाधन केंद्र का भ्रमण किया गया और संचालित एफ एल एन प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी प्राप्त कर प्रशिक्षुओं से संवाद भी किया। इस दौरान टीम के साथ खंड शिक्षा अधिकारी मनींद्र कुमार भी मौजूद रहे जिनके साथ भी टीम के सदस्यों के द्वारा विभिन्न एकेडमिक बिंदुओं,शैक्षणिक चुनौतियों एवम टीम वर्क पर विस्तृत चर्चा की गई।हावर्ड यूनिवर्सिटी की टीम ने खंड शिक्षा अधिकारी मनींद्र कुमार के कार्यो की भूरी भूरी प्रशंसा की।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.