उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उन्नाव शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए समयानुसार अनेको प्रशिक्षण का आयोजन शिक्षा विभाग द्वारा किए जा रहे है।इसी कड़ी में खंड शिक्षा मनीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में हनगंज ब्लाक संसाधन केंद में निपुण भारत मिशन के तहत फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमरेसी (एफएलएन) के चार दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ।बताते चले निपुण भारत मिशन के संकल्पना को साकार करने के लिए उक्त प्रशिक्षण पूरे देश मे कराया जा रहा है जो देश प्रदेश में शिक्षा के स्तर और न्यूनतम योग्यता को हासिल करना है।खंड शिक्षा अधिकारी मनीन्द्र कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में अध्यापकों को हिदी और गणित के अलावा अंग्रेजी विषय को पढ़ाने का भी तरीका बताया जा रहा है। उनके मुताबिक हर सत्र की शुरुआत में अध्यापकों की एक पूर्व परीक्षा जाता है जिसमें उन्हें पंद्रह प्रश्नों के उत्तर चार विकल्पों में से चयन करके लिखने होते हैं।प्रशिक्षण सत्र के अंतिम दिन भी अध्यापकों को एक प्रश्नपत्र दिया जाता है और उससे पता चलता है कि अध्यापकों को इस प्रशिक्षण का कितना फायदा मिल रहा है। हर बैच में 50 की संख्या में अध्यापकों को चार-चार दिनों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।खास बात यह है कि निपुण भारत में केवल भाषा और गणित पर केंद्रित किया जा रहा है।पठन-पाठन के नए तौर तरीके सीखकर अध्यापक विद्यार्थियों को नई तरह से विषयों को पढ़ाएंगे।वही शिक्षा के गुणवत्ता परखने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी मनीन्द्र कुमार और हार्वर्ड विश्वविद्याल परियोजना की टीम व प्रोसेसर्स ने प्रशिक्षण के अन्तिम दिवस में परीक्षा 45 अंको की सभी प्रतिभागियो की आयोजित हुई।जिसमें टाप पाँच प्रतिभागियो आभा सिंह,फरहीन अंसारी,गुलबीर सिंह आदि को प्रतीक चिन्ह देखकर सम्मानित किया।इस मौके पर एसआरजी मसर्रत फातिमा ,सभी एआरपी शैलेन्द्र सिंह,दीपक कुशवाहा,महेन्द्र पाल सिंह,संतोष कुमार विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.