*सड़क बनने के बाद जल निकासी पाइप ना लगने से फसल हुईं खराब*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकर नगर।

टांडा अम्बेडकर ग्राम अरखापुर में सड़क मार्ग का निर्माण कार्य चालू हुए महीनों से अधिक समय हो जाने के बाद सबसे बड़ी समस्या सड़क के बीच व साइड में पाइप नहीं डालने से आ रही है। पानी सीधे खेतों में भर रहा है। किसानों की फसल खराब हो रही है। अधिकारी भी समस्या का हल करने की बजाए हाथ खड़े कर रहे हैं। सरकारी स्कूल अरखापुर से रेलवे लाइन अलीगंज के किए प्रशासन द्वारा पक्की सड़क का निर्माण करवाया गया है ,जिसमे पानी निकास का पाइप नहीं लगाया गया, जिससे उस एरिया का पानी किसानों के खेत में आ रहा है ।जिससे तैयार फसल के ऊपर से पानी बह रहा है। खेत में पानी भरा होने के कारण फसल बर्बाद होने का डर है, जिससे किसान परेशान हैं। उनकी इस समस्या का निदान करने के लिए कोई भी जिम्मेदार आगे नहीं आ रहा है। इसीलिए प्रशासन से इस पानी निकासी की व्यवस्था का कुछ इंतजाम करने की किसानों को उम्मीद है, जिससे फसल को बचाया जा सके और पाइप को लगा कर जल निकासी किया जा सके ।

रिपोर्ट -अरविंद कुमार राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि टांडा अंबेडकर नगर