उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जिलाधिकारी ने विद्यालय के सभी प्रतिभावान छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, विद्यालय के प्रबंध तंत्र का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि इसके पहले भी माननीय प्रभारी मंत्री जी की अध्यक्षता में मिशन शक्ति का कार्यक्रम इस विद्यालय में कराया गया था जिसमें अच्छा कार्यक्रम संपन्न हुआ था उन्होंने कहा कि विद्यालय का शिक्षण कार्य बहुत ही सराहनीय है, उन्होंने विद्यालय के छात्र-छात्राओं से कहा कि इस समय शिक्षा ग्रहण करने में इंटरनेट का भी बहुत बड़ा सहयोग है आप यहां से रहकर उच्च पदों की तैयारी इंटरनेट के माध्यम से पढ़ाई करके कर सकते हैं पहले यह नहीं था इस समय डिजिटल इंडिया का समय है जो आप लोगों को उपलब्ध है जिस स्तर की तैयारी शिक्षा ग्रहण में आप करना चाहते हैं उसी के अनुसार तैयारी करके उच्च पदों पर जाएं सोशल मीडिया पर भी जो इवेंट आते हैं उसका कैसे इस्तेमाल करें इसका भी आप लोग विशेष ध्यान दें उन्होंने कहा कि माता-पिता शिक्षक जो आप लोगों को कहते हैं वह अच्छाई के लिए ही कहते हैं उनके बातों का पालन अवश्य करें किस दिशा में आपकी ख्वाहिश है उस दिशा पर आप लोग तैयारी करें अच्छा संस्कार ग्रहण करके एक अच्छे नागरिक बने और समाज की सेवा करें आप लोग मेहनत करके अच्छी शिक्षा ग्रहण करें आने वाले दिनों में जब भी विद्यालय में कोई कार्यक्रम आयोजित होगा उस कार्यक्रम में भी हम सब लोग मिलकर किस तरह से शिक्षा को बढ़ावा दिया जाए इस पर भी कार्य किया जाएगा मैं सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं भी देता हूं।
सेवानिवृत्त पीसीएस अधिकारी/ विशेष कार्याधिकारी यूपीडा विद्यालय के संरक्षक श्री चुनकू राम पटेल ने जिलाधिकारी सहित अपर आयुक्त प्रशासन चित्रकूट धाम मंडल बांदा, विद्यालय की छात्र-छात्राओं शिक्षकों अभिभावकों का हार्दिक स्वागत एवं आभार करते हुए कहा कि यह क्षेत्र मेरी जन्मभूमि है मैंने अपने सेवा काल में ही यह सोचा था की एक शिक्षा का मंदिर खोलकर इस क्षेत्र के बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाई जाए इसी मंसा के अनुरूप इस विद्यालय का निर्माण करा कर शिक्षण कार्य किया जा रहा है इस विद्यालय में क्षेत्र के सभी लोगों का अपार सहयोग मिल रहा है मैं सभी को बधाई देता हूं।
विद्यालय के प्रबंधक श्री सुनील कुमार सिंह ने आए हुए अतिथियों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि आज जो यह बच्चों के मध्य पुरस्कार वितरण कार्य किया जा रहा है इसमें हमारे सभी शिक्षकों का बहुत बड़ा योगदान रहा है उन्होंने विद्यालय की स्थापना के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 1 अप्रैल 2018 से विद्यालय में शिक्षा का कार्य शुरू हुआ था विद्यालय में विद्यालय के द्वारा छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को बुलाकर विद्यालय में बैठक की जाती है जो समस्याएं होती हैं उनका विद्यालय स्तर पर ही निस्तारण किया जाता है। इसके पूर्व जिलाधिकारी, अपर आयुक्त प्रशासन चित्रकूट धाम मंडल बांदा, विद्यालय के संरक्षक, प्रबंधक को विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री शिववरन त्रिपाठी ने सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ माल्यार्पण व बैज लगाकर स्वागत किया गया, तत्पश्चात अपर आयुक्त प्रशासन चित्रकूट धाम मंडल बांदा, विद्यालय के संरक्षक, प्रबंधक, प्रधानाचार्य के द्वारा जिलाधिकारी को अंग वस्त्र व स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्रीमती गीता सिंह के द्वारा किया गया। इसके पूर्व जिलाधिकारी, अपर आयुक्त प्रशासन चित्रकूट धाम मंडल बांदा एवं विद्यालय के संरक्षक, प्रबंधक तथा प्रधानाचार्य के द्वारा विद्यालय के प्री प्राइमरी से लेकर इंटर तक के प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं एवं जिला स्तर पर स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र अंक पत्र स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया जिसमें अर्पित देवांश साहू अनाया सिंह एंजल गुप्ता आर्यन गौरांगी पीहू पांडेय सूर्य प्रताप सिंह आर्य सिंह आदर्श दिव्यांशु शिव शंकर अमित साहू आदर्श सिंह जानकी पांडेय अक्षत शुक्ला खुशी मिश्रा राजू प्रसाद आदि शामिल है।
इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन चित्रकूट धाम मंडल बांदा श्री भगवान शरण पटेल , प्री प्राइमरी विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री द्वारिका प्रसाद, श्री मनोज कुमार त्रिपाठी सहित सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं अभिभावक मौजूद रहे।
रिपोर्टर ठाकुर पंकजसिंह राणा चित्रकूट