स्लग तेज रफ्तार कार पलटी

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली में एनएच 232 पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे पानी से भरे गड्ढे में पलट गई वहीं खेतों में मौजूद किसानों ने दौड़कर किसी तरह घायल कार सवार  को बाहर निकाला सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कार सवार को अस्पताल भेजा उसके बाद जेसीबी मंगा कर कार को बाहर निकाला गया । बताया जा रहा है कि कार सवार रायबरेली से लालगंज उनकी तरफ जा रहा था तभी अटौरा गांव के पास रफ्तार अधिक होने के चलते कार अनियंत्रित होकर हाईवे पर दूसरी तरफ आकर पानीी के गड्ढे में पलट गई आसपास खेतों में काम कर रहे किसान घटना देखकर दौड़े कार सवार युवक को बाहर  निकाला प्रत्यक्षदर्शी किसान की माने तो कार में एक युवक सवार था जो वह गाड़ी चला रहा था सर पर गंभीर चोट आई है।

बाईट अशोक कुमार , किसान

हिंदी दैनिक कर्म भूमी
जिला ब्यूरो चीफ श्रवण कुमार सरेनी रायबरेली