सीतामढ़ी में कांवरियों का जत्था भारी संख्या में बाबा सेमराध नाथ को जलाभिषेक करने कांवरियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) भदोही सीतामढ़ी। प्रयागराज से जल भरकर बाबा सेमराध नाथ धाम में जलाभिषेक करने के लिए भारी संख्या में कांवरियों का जत्था उमड़ पड़ा। बताते चलें सुबह 7:00 बजे सीतामढ़ी से बारीपुर होते हुए सेमराध नाथ बाबा को जलाभिषेक करने के लिए जा रहे कांवरियों ने बोल बम के नारे लगाते हुये कांवरियों की टोली सीतामढ़ी पर्यटक स्थली सीतामढ़ी व बारी पुर गुंजायमान रहा। बोल बम के नारे को सुनकर लोगों ने अपने-अपने घरों से बाहर निकल कर वे भी बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है का नारा लगाने लगे।

रिपोर्ट – विजय तिवारी सीतामढ़ी भदोही