मस्जिद में घुसकर मौलाना को गोली मारी: बच्चों की ऑनलाइन क्लास ले रहे थे, हमलावर तमंचा फेंककर भागा*
उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) मेरठ में मस्जिद में घुसकर मौलाना को गोली मार दी गई है। मौलाना बच्चों की ऑनलाइन क्लास ले रहे थे, तभी हमलावर पहुंचा। पहले बातचीत की, फिर गोली मार दी।वारदात के बाद हमलावर तमंचा फेंककर भाग गया। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। मौलाना को अस्पताल में भर्ती करवाया है।गोली सिर को छूते हुए निकल मौलाना का नाम नईम है। रविवार करीब 6 सुबह मौलाना बच्चों की ऑनलाइन उर्दू पढ़ा रहे थे। इस दौरान हमलावर पहुंचा। थोड़ी देर तक मस्जिद के बाहर टहलता रहा। मौका मिलते ही अंदर घुस गया। उसने मौलाना से बात की, फिर तमंचा निकालकर मौलाना को गोली मार दी।गोली मौलाना के सिर को छूते हुए निकल गई। गोली की आवाज सुनकर लोग भीतर पहुंचे। लहूलुहान मौलाना को अस्पताल में ले गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने हमलावर की पहचान सरताज के रूप में की है।एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया- मस्जिद के भीतर से तमंचा बरामद किया गया है। हमलावर की तलाश में टीम लग गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य मेरठ उत्तर प्रदेश भारत
सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हरपल हर कदम पर👆👆👆
You must be logged in to post a comment.