*#रायबरेली ब्रेकिंग न्यूज़

घूसखोरी में रेल कोच फैक्ट्री के 2 अफसर गिरफ्तार*

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली सीबीआई मुंबई की टीम ने रायबरेली में मारा छापा. चश्मों की आपूर्ति के लिए मांगी गई थी रिश्वत. चश्मों की आपूर्ति के बदले 30 हजार मांग रहे थे. 2 अफसर समेत एक अन्य को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार कर तीनों लोगों को लखनऊ लाया गया. आज सीबीआई अदालत में पेश किया जाएगा. लालगंज के मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री का मामला।

रिपोर्ट रितेश सिंह क्राइम संवाददाता रायबरेली उत्तर प्रदेश

सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर👆👆👆