रायबरेली ब्रेकिंग न्यूज़

बेसहारा दो लड़कियों को दबंग परिवार के लोग नहीं दे रहे हैं कीमती जमीन पर हिस्सा

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली के सदर तहसील थाना गुरबक्श गंज निवासी आसाराम का पुरवा की रहने वाली दो लड़कियों जिसका नाम पूनम और उसकी छोटी बहन के माता-पिता का साया दोनों लड़कियों के ऊपर से उठ गया है अपने इकलौते भाई के साथ किसी तरह जीवन यापन कर पेट पाल रही है वहीं पर इन्हीं के चाचा दादा और उनके लड़के इन बेसहारा लड़कियों और भाई को नजर अंदाज करते हुए कीमती जमीन पर कब्जा कर रखा है जबकि

इन दोनों लड़कियों के नाम सड़क के किनारे की जमीन पर चढ़ा हुआ है जब दोनों लड़कियां जमीन अपना हिस्सा लेने गई तो दबंग प्रतिपक्षी गणों ने गाली गलौज करते हुए और 112 नंबर पुलिस को बुलाकर खेत से बाहर करवा दिया तब दोनों लड़कियां गुडप्रकाशगंज थाना पहुंचकर थाना प्रभारी बृजेश सिंह से न्याय की गुहार लगाई तो थाना प्रभारी ने दो-तीन दिन बाद बुलाकर न्याय दिलाने की बात कही है मौके पर मौजूद पूर्व जिला अध्यक्ष के भांजे दिलीप पाल और राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि के नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य और रायबरेली सदर रिपोर्टर संजय वर्मा मौजूद रहे

रिपोर्ट रायबरेली सदर रिपोर्टर संजय वर्मा

सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर👆👆👆