अदलहाट पुलिस का सराहनीय कार्य, अतिथि देवो भवः का परिचायक।
उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) मिर्जापुर फत्तेपुर टोल प्लाजा पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिस पर नजदीकी थाना अदलहाट की त्वरित कार्रवाई पर उस दुर्घटनाग्रस्त वाहन को उठाकर थाने लाया गया, इस दौरान ज्ञात हुआ कि इसमें सवार शक्तिनगर एनटीपीसी दौरा कर वाराणसी जा रहे विदेशी (जापानी) नागरिक की बाबतपुर हवाई अड्डे से 20:00 बजे फ्लाइट छूटने की स्थिति उत्पन्न है। अदलहाट थाना प्रभारी अमित मिश्रा ने बिना देर किए तत्काल जापानी नागरिक को पुलिस बल के साथ बाबतपुर हवाई अड्डे के लिए रवाना किया और ससमय हवाई अड्डे पर पहुंचाया गया। जापानी नागरिक ने इस सेवा भाव के लिए भारतीय पुलिस की सराहना की और भारत सरकार एवम् पुलिस को धन्यवाद दिया।
रिपोर्ट जिला ब्यूरो दीपक त्रिपाठी मिर्जापुर उत्तर प्रदेश
सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर👆👆👆
You must be logged in to post a comment.