ब्रेकिंग न्यूज़ प्रतापगढ़

गेहूं खरपतवार की समाधान के लिए सम्मेलन का हुआ आयोजन

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) प्रतापगढ़ कल देश की कृषि क्षेत्र की अग्रणी कंपनी क्रिस्टल क्रॉप प्रोडक्शन लिमिटेड द्वारा कुंडा क्षेत्र के वितरक बंधुओं का सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें गेहूं की फसल में आने वाले मुख्य खरपतवार गेहूं का मामा

(गुल्ली डंडा) के समाधान के लिए अपने पेटेंट उत्पाद ACM-9 के लिए वितरक बंधुओं को कंपनी के जोनल मार्केटिंग मैनेजर योगेश कुमार राघव एवं रीजनल हेड पी के चतुर्वेदी द्वारा प्रशिक्षित किया गया । इस अवसर पर क्रिस्टल कंपनी के मुख्य वितरक मैसर्स – मुन्नू लाल एंड सन, टेरिटरी मैनेजर अभिनव दीक्षित, शिव कुमार साहू, नमो नारायण पाण्डेय, शिखर तिवारी और टीम मौजूद रही। कुंडा क्षेत्र के 70 से ज्यादा वितरक बंधु इस मौके पर मौजूद रहे।

रिपोर्ट हरिश्चंद्र यादव चीफ ब्यूरो प्रतापगढ़

सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर👆👆👆