अयोध्या ब्रेकिंग न्यूज़

अयोध्या में करंट की चपेट में आने से 5 बंदरो की दर्दनाक मौत।

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या*विद्युत विभाग की घोर लापरवाही आई सामने।*मुख्य मार्ग पर क्षीरसागर जलवान पुरा में कटीले तार की बाउंड्री में उतरा करंट।*करंट की चपेट में आने से 5 बंदरो की दर्दनाक मौत,स्थानीय लोगों में आक्रोश।*क्षीरसागर कॉलोनी जलवानपुरा में हो सकता था बड़ा हादसा।*कॉलोनी वासियों ने विद्युत विभाग को दी सूचना।*विद्युत विभाग के जगह-जगह खुले हैं तार,हो सकती है बड़ी दुर्घटना।*विद्युत विभाग के लापरवाही से अयोध्या में बंदरों की हो रही है दर्दनाक मौत।*श्री राम अस्पताल से रेलवे स्टेशन मार्ग पर श्रद्धालुओं की भी रहती है बड़ी आमद।*अयोध्या कोतवाली के रायगंज चौकी क्षेत्र के जलवानपुरा क्षीरसागर का मामला।*

 

रिपोर्ट प्रदेश हेड राजेंद्र पांडे अयोध्या उत्तर प्रदेश भारत

सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर👆👆👆