दीपावली के पूर्व वेतन दिए जाने का जिलाध्यक्ष ने सीएम का जताया आभार,बोनस डीए की मांग की

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष राजा भरत अवस्थी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा दीपावली के पूर्व वेतन दिए जाने का आभार जताया है।श्री अवस्थी ने सरकार से बोनस व महगाई भत्ता भी शीघ्र जारी करने की मांग की है।जिलाध्यक्ष ने कहा कि राज्य कर्मचारियों बोनस एवं पेंशनरों को मंहगाई भत्ता/मंहगाई राहत दीवाली से पहले भुगतान किया जाय और कर्मचारियो व शिक्षकों को तीन प्रतिशत डीए केन्द्र सरकार की भाँति प्रदेश सरकार शीघ्र जारी करने की पुरज़ोर माँग की।इस मौके पर परिषद के मन्त्री इं.कोमल सिंह ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष आर डी सिंह, संघर्ष समिति चेयरमैन साहब सरताज, सम्प्रेक्षक मंजूरानी,कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र अवस्थी,संगठन मन्त्री हरीश श्रीवास्तव,संयुक्त मन्त्री मनोज झाँ आदि उपस्थित रहे।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर