सरकारी ठेके की अवैध शराब कुल 23 पेटी के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

 

पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा जनपद मे चलाये जा रहे अपराध एंव अपराधियो के विरूद्ध अभियान के अन्तर्गत व अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी के कुशल पर्यवेक्षण मे थाना सरपतहां पुलिस द्वारा दिन रविवार डीहअशरफाबाद स्थित हाइवे मुख्य मार्ग से सटे एक पुराने मकान के अन्दर सरकारी ठेके की अवैध देशी शराब की बड़ी खेप कुल 23 पेटी मे 1002 शीशी जिसे आगामी होली त्यौहार के दृष्टिगत रख कर बेचा जा रहा था, को मुखबिर खास की सूचना के आधार पर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर तथा उसके कब्जे कुल 1002 शीशी सरकारी देशी अवैध देशी शराब व विक्रय के कुल 41610/- रूपये नगद बरामद कर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तारी /बरामदगी करने वाली टीम –
प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया, उ0नि0 श्री विवेक कुमार तिवारी (चौकी प्र0 सरायमोहिउद्दीनपुर थाना सरपतहां जौनपुर। ) उ0नि0 सुधीर कुमार,हे0का0 राजनरायण यादव, का0 हरेन्द्र कुमार यादव, का0 प्यारे लाल साहनी, का0 सोनू यादव, का0 सुरेन्द्र कुमार थाना सरपतहां जौनपुर।

रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला