उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) शाहजहांपुर। रोजा पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने यूरिया से बनाई जा रही मिलावटी शराब के गोरखधंधे कापर्दाफाश करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके दो साथी मौका पाकर फरार हो गए। पुलिस ने गोदाम से देशी शराब के 1554 पव्वा, यूरिया मिलावटी शराब बनाने का सामान भी बरामद किया है। उपनिरीक्षक संजय कुमार, अनित कुमार व क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर की सूचना मिली कि रोजा पावर हाउस के पास स्थित अनिल गुप्ता के बंद पड़े गोदाम में मिलावटी शराब तैयार की जा रही है। मौके पर पहुंची टीम ने घेराबंदी की और चौक कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला मसीदगंज निवासी व गोदाम मालिक अनिल गुप्ता को मिलावटी शराब बनाते समय रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को वहां से देशी शराब के 1554 पव्वे, लगभग तीन किलो यूरिया, चार लीटर द्रव्य, एक बोरी में पव्वो के ढक्कन, एक बंडल बारकोड रैपर आदि समान बरामद हुआ है। बताया जा है कि गिरफ्तार आरोपी होली पर्व पर लोगो को बेचने के लिए उक्त मिलावटी शराब तैयार कर रहे थे। फिलहाल पुलिस ने संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अनिल को जेल भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस टीम गुंजन व सनी की तलाश में पुलिस टीम जुट गई है।
रिपोर्ट विजय सिंह शाहजहांपुर
You must be logged in to post a comment.