राष्ट्रीय अध्यक्ष व संतोष गहमरी ने डीएम से छठ पर्व पर अवकाश और घाटों की सफाई की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर केंद्रीय छठ पूजा समिति के अध्यक्ष संतोष गहमरी ने छठ पर्व पर अवकाश और छठ घाटों की सफाई और घाट पर पुलिस प्रशासन की व्यवस्था को लेकर समिति ने आज जिलाधिकारी, पुलिस कमिश्नर, अपर पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन देकर समिति ने मांग किया।वही अधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष गहमरी को आश्वासन देते हुए कहा कि तत्काल हर घाटों की सफाई होगी और घाटों पर पुलिस प्रशासन की व्यवस्था की जाएगी। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से शक्ति श्रीवास्तव प्रभात पाल,फैजूदीन,दीपक पांडे ,वरुण श्रीवास्तव पवन श्रीवास्तव ,अमृतदास,अमित रमाकांत अरविंद बेली,राकेश सिद्धार्थ,करण अजय सनम घनश्याम सोनू अरविंद गुप्ता रितेश आदि समिति के लोग मौजूद उपस्थित रहे।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर