गोरखपुर ब्रेकिंग न्यूज़

विश्व हिंदू महासंघ अध्यक्ष का प्रयागराज अधिवेशन के लिए सार्वजनिक आमंत्रण।

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) गोरखपुर, विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति के अध्यक्षता में आयोजित धर्म नगरी तीर्थराज प्रयाग के गंगा , जमुना, सरस्वती के संगम तट पर प्रांतीय अधिवेशन 29 नवंबर से 01 दिसंबर 2024 तक तीन दिवसीय होना सुनिश्चित हुआ है जिसके लिए प्रदेश ही नहीं भारत के हर राज्यों के महासंघ प्रतिनिधिगण, राष्ट्रीय महासंघ नेतृत्व कर्ता, अंतरराष्ट्रीय महासंघ नेतृत्व कर्ता एवं विश्व भर के देशों के महासंघ राष्ट्रीय नेतृत्व कर्ता/प्रतिनिधिगण एवं संत  समाज के

हिंदूवादी चेहरे भाग लेंगे। इस तीन दिवसीय अधिवेशन में हिंदुत्व पुनर्जागरण के महानायक गोरक्षपीठाधीस योगी जी महाराज के मिशन हिंदुत्व व विकाश पर चर्चा की जाएगी।विश्व हिंदू महासंघ प्रदेश कार्यालय गोरखपुर से अपने वक्तव्य में श्री प्रजापति ने हिंदू समाज को इसमें भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है, उन्होंने महासंघ से जुड़े लोगों से अपील किया है कि बिना किसी भेद के समस्त हिंदू जनमानस को ससम्मान अधिवेशन में आमंत्रित करें।

रिपोर्ट प्रदेश हेड राजेंद्र पांडे गोरखपुर उत्तर प्रदेश

सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि  अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर

विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 8052 9220 26_99 1923 5535👆👆👆