करारी थाना क्षेत्र के नेवारी गांव में ग्राम प्रधान के बेटे की हत्या से फैली सनसनी*
उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) कौशांबी करारी थाना क्षेत्र के नेवारी गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। ग्राम प्रधान कल्लू सरोज के बेटे लवकुश सरोज (उम्र लगभग 22 वर्ष) की बीती रात करीब 8 बजे अज्ञात हमलावरों द्वारा हत्या कर दी गई। इस घटना की जानकारी सुबह होते ही गांव में सनसनी फैल गई और परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और घटना से जुड़े हर पहलू की बारीकी से छानबीन कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में शामिल दोषियों की गिरफ़्तारी की जाएगी। गांव में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है और परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है।
रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य कौशांबी उत्तर प्रदेश भारत
सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर
विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 80 52 92 20 26 _99 19 23 55 35👆👆👆
You must be logged in to post a comment.