नही हुई घाटों की सफाई राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जताई नराजगी,जारी किया हेल्पलाइन नंबर

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।केंद्रीय छठ पूजा समिति के अध्यक्ष संतोष गहमरी ने बताया कि छठ घाटों की समस्या को लेकर पुलिस कमिश्नर डीएम पुलिस आयुक्त पूर्व में ज्ञापन दिया था जिसको लेकर आज कमिश्नर ऑफिस स्थित सभागार में एडीएम सिटी एसपी एलआईयू पुलिस आयुक्त व सारे विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष को अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि घाटों की सफाई व प्रकाश व्यवस्था व पुलिस व्यवस्था कर दी जाएगी।भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय पूजा छठ समिति के अध्यक्ष संतोष गहमरी ने बताया कि अगर छठ व्रत रखने वाली महिला को छठ सामग्री लेने में कोई समस्या आती है तो केंद्रीय छठ पूजा समिति हेल्पलाइन नंबर 98391078 78 पर संपर्क करें।छठ पूजा की सारी सामग्री उनके आवास पर निशुल्क पहुंचाई जाएगी।छठ पूजा घाटों की समस्याओं को लेकर लोगों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया।वही केंद्रीय छठ पूजा समिति के अध्यक्ष संतोष गहमरी ने सीटीआई दबौली वेस्ट प्रकाश विद्या मंदिर बर्रा सरसैया घाट रतनपुर व कुछ अन्य घाटों पर गंदगी का अंबार लगा था।वहां तत्काल पहुँचकर घाटों की सफाई का काम चालू कराया और कमला नगर में प्रत्येक वर्ष कृत्रिम तालाब बनता है जहाँ एक हजार लोग पूजा करते हैं, पर अभी तक ना खुदाई हुई और ना ही सफाई हुई है, गहमरी ने सारे घाटों पर पानी का टैंकर भिजवाने का मांग किया है।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर