उन्नाव की न्यूज़

गौशाला में देखने को मिल रही है ऐसी स्थिति भूखे प्यासे जानवर तड़प तड़प कर दे रहे हैं अपनी जान

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) उन्नाव के पुरवा ब्लॉक की चमियानी गौशाला की स्थिति है जहां गौवंशों के लिए न पीने को पानी है न खाने के लिए चारा लाखों रुपए चारे के नाम प्रधान और ब्लॉक के अधिकारियों की मिलीभगत से निकाला जा रहा है और ब्लॉक के अधिकारी रिश्वत लेकर जांच में सब सही दिखा देते हैं परन्तु जब उच्च अधिकारियों द्वारा जांच हुई तो सारी पोल खुल गई जहां आए दिन भूख व प्यास से तड़प तड़प कर गौवंशो की मृत्यु हो रही है और और उसके बाद जो दुर्दशा उनके शव की होती है उसको देख कर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे उनके शव को बहुत बेरहमी से ट्रैक्टर से बांध कर घसीटा जाता है जिसके वीडियो व फोटो मौजूद हैं। यह घटना उन अधिकारियों के सामने भी हुई जो कल दिनांक 06/11/24 को जांच करने आए तो उनके भी पसीने छूट गए ऐसा भयानक दृश्य देखकर । ऐसे भ्रष्ट व क्रूर लोगों पर अब क्या कार्यवाही होगी यह देखने वाली बात है।

 

रिपोर्ट प्रदेश हेड राजेंद्र पांडे उन्नाव उत्तर प्रदेश भारत

सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर

विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 80 52 92 20 26 _ 99 19 23 5535