डूबते हुए सूरज को पुनः उगते हुए देखने का कठोर हठ महापर्व छठ।
उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) मिर्जापुर विश्व हिंदू महासंघ गोरक्षा प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के मीडिया प्रभारी दीपक त्रिपाठी के नेतृत्व में सोनभद्र के मुड़ीलाडीह (पठका गांव) में डूबते हुए सूरज को पुनः उगते हुए देखने का कठोर हठ महापर्व छठ घूमघाम से मनाया गया, उक्त मौके पर पारंपरिक गाय के गोबर से पूजा स्थल की पुताई से लेकर महिलाओं द्वारा छठ गान इत्यादि किया गया, पूरी रात तालाब किनारे महिलाएं छठ गायन व पूजन करके सूर्य के उदय होने का इंतजार करते रहें तो वहीं पुरुष वर्ग व्यवस्थाओं में लगा रहा, भोर होते ही फिर सूर्य पूजन कार्यक्रम शुरू हुआ, सूर्य को अर्घ्य देकर हवन इत्यादि के बाद श्रद्धालु वापस लौटें। कार्यक्रम संचालक संतोष शुक्ला, मदन चौबे, कृष्ण चौबे, अंकित शुक्ला, आशीष शुक्ला, अनिल तिवारी, राजेश तिवारी, शिवम त्रिपाठी, शुभम, प्रिंस, छोटू, मोनू, ओम, हैप्पी, संस्कार, सारांश, ज्योति, रानी, कृष्णावती, वंदना, रेखा, रागिनी, ममता, मिर्जापुर जिले के नारायनपुर ब्लॉक अध्यक्ष शिवम त्रिपाठी उपस्थित रहें। ग्राम प्रधान गोविंद मौर्य ने बतौर मुख्य अतिथि पधारे प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक त्रिपाठी को धन्यवाद अर्पित किया।
रिपोर्ट जिला ब्यूरो दीपक त्रिपाठी मिर्जापुर उत्तर प्रदेश भारत
सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर
विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 80 52 92 20 26_99 19 23 55 35👆👆👆
You must be logged in to post a comment.