कर्मचारी कल्याण समन्वय समिति की आम सभा में सहमति न होने से हुई रद्द, फिर होगी आम सभा

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर कर्मचारी कल्याण समन्वय समिति की आम सभा की बैठक फूलबाग स्थित एलआईसी सभागार में अध्यक्ष डॉ.सुरेश चंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुई।अध्यक्ष डॉ.सुरेश चंद्र गुप्ता ने बताया कि समिति के एजेण्डा विन्दु १ से ६ पर काफी विचार-विमर्श हुआ लेकिन आपसी सहमति न बन पाने के कारण पुनः आम सभा बुलाए जाने का निर्णय लिया गया।उन्होंने बताया कि आपसी सहमति से समिति का निर्वाचन भी कराया जाएगा। इस अवसर पर राघवेंन्द्र सिंह,रजनीश गुप्ता,राजा भरत अवस्थी,राजीव निगम,सुनील साहू,शरद अग्रवाल,ए एन द्विवेदी, बचाऊँ सिंह,बी डी पांडेय,अनिल चतुर्वेदी,छवि लाल यादव,सुरेश सचान,आशीष बाजपेयी,सर्वेश तिवारी,पी के पांडेय,कमल अग्रवाल,सुशील बाजपेयी,रमा शंकर गुप्ता,अरविंद द्विवेदी,नरेन्द्र सिंह,अनूप मिश्रा,एस के सिंह आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर