* अधिकारियों ने झोंकी ताकत छोटे लाट साहब के रूट का किया पैदल मार्च*

उत्तर प्रदेश (सैनिक कर्मभूमि) शाहजहांपुर आज अपर पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश त्रिपाठी द्वारा होली त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु छोटे लाट साहब के जुलूस का रूट निरीक्षण किया गया ।
इस दौरान समस्त पुलिस फोर्स/अर्धसैनिक बलों के साथ डियूटी का रिहर्सल/चेकिगं की गयी एवं महत्तवपूर्ण प्वाइंट पर तैनात कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये गये।
इस दौरान एडीएम (FR), क्षेत्राधिकारी, रामचन्द्र मिशन थानाध्यक्ष दीपक शुक्ला,रोजा थानाध्यक्ष अशोक पाल एवं गणमान्यजन मौजूद रहे।