अंतरास्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सुरक्षा एवं साक्तिकरन जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग उ0प्र0 सरकार चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय,बांदा-चित्रकूट सांसद आर0के0सिंह पटेल तथा जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय की उपस्थिति में अन्तर्राट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सुरक्षा एवं साक्तिकरण से संबंधित कानूनों,प्रावधानों एवं योजनाओं के प्रति जागरूकता कार्यक्रम एवं पोषण पखवारा के शुभारम्भ का आयोजन मंदाकिनी गेस्ट हाउस कालूपुर में मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण कर किया गया।राज्यमंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि सरकार यह मानती है कि महिलाओं का सम्मान व उत्थान होना चाहिए जिसमें मा0 प्रधानमंत्री जी ने हरियाणा के कुरूक्षेत्र से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का नारा दिया था वहां पर बहुत बड़ा महाभारत का युद्ध हुआ बेटियों को मां की कोख में मार दिया जाता था आज वहां के अनुपात के बराबर बेटियां हुईं भू्रण हत्या,अल्ट्रासाउण्ड पर भी कानून बनें। आपलोग अपने दिमाग में यह बैठा लें कि बेटा,बेटी एक समान है। दोनों में अगर सामान व्यवहार आ जाये तो समाज का उत्थान होगा । महिलाओं के साथ उत्पीड़न नहीं होगा सरकार ने बहुत कड़ा कानून बनाया है महिला का बया नही साक्ष्य है उसी के आधार पर अपराधी को दण्ड हमारी सरकार दे रही है आज यह लड़ाई वैचारिक है कानून हमारे साथ है आपलोगों को आगे आने की जरूरत है बेटी,बेटा में कोई अंतर न समझें महिलाएं समाज की मुख्य धारा से जुड़कर कार्य करें। जब आपलोग अपने विचारों पर बदलाव लायेंगे तो अपने आप रामराज आयेगा। दहेज प्रथा पर रोक लगायें दूसरें का धन लेने से कभी सम्मान नहीं बढ़ता है उन्होंने कहा कि आपलोग ासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ लें ।सांसद आर0के0सिंह पटेल ने कहा कि आज अर्न्तराट्रीय महिला दिवस है हमारा भारत नारी प्रधान दे रहा है कुनबे में नारी संचालन होता रहा है भारत सोने की चिडि़या कहा जाता था। आजादी के पहले मुगलों ने राज किया और उन्होंने नारी को पढ़ने से रोका और हमारी परम्परा को नट करके अपनी परम्परा को बढ़ावा दिया हमलोगों को अंग्रेजो से जब अंतिम आजादी मिली तो उसके बाद सरकारों ने नारी के लिए विभिन्न योजनाएं चलायी लेकिन बुन्देलखण्ड के लोगों को आज भी लाभ नहीं मिला है। हमारी सरकार ने नारियों व बेटियों के लिए कई योजनाए लागू की जिनका आज धरातल पर कार्य हो रहा है। आपलोग उज्जवला योजना,जननी सुरक्षा,मातृत्व वंदना,कन्या सुमंगला आदि विभिन्न योजनाओं का लाभ लें। अपनी बेंटियों को हाथ पीले करने के लिए ही न पढ़ायें उसे दे की रक्षा करने में भागीदारी करायें। प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी ने मजदूर व गरीब की बेटी के दुःख को देखते हुए कई योजनाएं लागू की मैं बधाई देता हूॅं । हमारी परम्परा रहीं है कि जब हमारी बेटी के बच्चा पैदा होता तो मैके पक्ष के लोग उसके खाने-पीने की व्यवस्था करते थे लेकिन आज हमारी सरकार वह व्यवस्था भी महिलाओं के लिए कर रही है। सावित्रीबाई फूले ने सबसे पहले विद्यालय खोलकर नारियों को शिक्षा देने का कार्य किया जो आज पूरे भारत में उसको याद किया जा रहा । उन्होंने आा,ए.एन.एम.,आंगनबाड़ी कायकत्रियों से कहा कि आपलोग मलिओं की नीवं है गांव के अंतिम छोर के व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुॅंचायें तभी अपने बुन्देलखण्ड क्षेत्र का विकास होगा।जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय ने आज अर्न्तराट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि जहां नारियों की पूजा होती है वहां हमेशा ईश्वर निवास करता है। महिलाएं हर जगह सम्मानित है। जहां पर सृजन होता है वहां अगर कार्य करती हैं तो मातृ शक्ति का सम्मान होता है। यह नारियां रानी लक्ष्मीबाई,दुर्गा व सरस्वती आदि रूपों पर भी कार्य किया है। उ0प्र0 शासन हमेसजा मातृ शक्ति के उत्थान के लिए योजनाएं संचालित की है। बेटी बचाओं,बेटी पढ़ाओं बहुत बड़ी योजना है इसमें बेटियों की सुरक्षा,स्वास्थ्य,शिक्षा सम्मान का कार्य हैं आज पोषण पखवारा का भी शुभारम्भ किया गया जिसमें विभिन्न चरणों पर कार्य होगा उसमें आप सभी लोग सहयोग करें। कहा कि जब मातृ शक्ति स्वस्थ्य होगी तो हमारा जच्चा बच्च भी स्वास्थ्य होगा। आपलोग अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षा दें तो हमारे देश व राष्ट्र का नाम रोशन होगा। कहा कि महिला शक्ति का उत्थान कैसे हो इस पर जिला प्रासन जनपद पर काफी कार्य कार्यक्रम करायें है। यह जनपद अकांक्षा जिला में हैं। उसमें स्वस्थ्य,शिक्षा आदि मुख्य बिन्दु हैं। आशा,आंगनबाड़ी की मेहनत के कारण जनपद की अच्छी रैंकिंग भारत सरकार व प्रदेश सरकार की योजनाओं पर रहती है। आंगनबाड़ी केन्द्र व विद्यालयों का कायाकल्प कर उन्नयन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना को बढ़ावा देना है। जब बेटी बचेगी तो स्वस्थ होगी आगे पढ़ेंगी तो आगे बढेगीं तभी समाज का विकास होगा। आज आपलोग संकल्प लें,बाल विवाह रोके,बेटिया बोझ नहीं है शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक आपलोग लाभ लें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विनोद कुमार,जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास मनोज कुमार,जिला प्रोबेन अधिकारी रामबाबू विवकर्मा ने अपने-अपने विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में जिला विकास अधिकारी आर0के0त्रिपाठी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज यह महिलाओं के सम्मान का दिन है वैदिक युग में महिलाओं को बराबर का अधिक प्राप्त था लेकिन बाद में महिलाओं को पर्दे पर रखा गया जबसे देश आजाद हुआ तो लगातार महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक साकेत बिहारी शुक्ल ने किया। तथा सभी अतिथियों का पुप गुच्छ देकर स्वागत किया गया। इसके पूर्व अतिथियों ने ग्राम पंचायत खोही के लाभार्थियों को पिंक कार्ड वितरित तथा विद्युत तार गिरने से दिवंगत हुए पांच लोगों के परिवारों को सहायता राा का चेक भी प्रदान किया गया।इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष ममता सिंह,उपाध्यक्षअंजू वर्मा, सीमा निगम,अधिवक्ता उर्मिला देवी,सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर,भाजपा के राजकुमार त्रिपाठी,नीरज शुक्ला सहित संबंधित अधिकारी व जन प्रतिनिधि व भारी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट