ब्रेकिंग न्यूज़ रायबरेली

दक्षिण भारत में भी सरेनी प्रत्याशी सुधा द्विवेदी का जलवा कायम है

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) रायबरेली कांग्रेस की सरेनी विधानसभा प्रत्याशी ने वायनाड मे कांग्रेस के लिए मांगी वोट-जितना देखने मे अद्भुत लग रहा वैसे ही यह जानकर खुशी हो रही ,की दक्षिण भारत मे भी सुधा द्विवेदी जी का जलवाकायम हैं ,वैसे तो वह अपनी पार्टी कांग्रेस की प्रत्याशी प्रियंका वाड्रा जी के लिए चुनाव

प्रचार में गयी हुई हैं । किन्तु आश्चर्यजनक यह नही हैं की प्रचार करना । आश्चर्य यह हैं एक महिला कार्यकर्ता इतनी दूर सफर कर अपनी पार्टी के लिए कार्य करने गयी ,अगर कांग्रेस पार्टी में सुधा द्विवेदी जैसे कार्यकर्ता औऱ हो जाए तो इस पार्टी को जान आ जाए पर कांग्रेस पार्टी में जुझारू कार्यकर्ताओ का टोटा पड़ गया । उसका भी कारण कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व ही जिम्मेदार हैं । दिल्ली नेर्तत्व अपने जमीनी कार्यकर्ताओ से संवाद नही कर पा रहा जिससे आम कार्यकर्ता उपेक्षित महसूस कर रहा । जब चुनाव आता हैं तो

कार्यकर्ताओ की सुध ली जाती नही तो बेचारे कम्बल डाल सोते रहते है । अब सभी पार्टी कार्यकर्ता सुधा द्विवेदी की तरह हो भी नही सकते, जो अपने ब्यय से प्रचार या पार्टी के अन्य कार्य करने में सक्षम हो । खैर यह कांग्रेस पार्टी का अपना निजी मसला हैं कि कैसे क्या करना है । गौर करने लायक यह हैं सुधा द्विवेदी को वहाँ की जनता हाथों हाथ ले रही जो महत्वपूर्ण हैं ,एक पार्टी का छोटा सा नेता अपनी मेहनत औऱ स्वभाव से लोगो को आकर्षित कर रहा एवम रायबरेली जिले का नाम आगे बढ़ा रहा सुधा द्विवेदी जी को इसके लिए हार्दिक बधाई

रिपोर्ट जिला ब्यूरो रमणेश कुमार रायबरेली उत्तर प्रदेश

सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर

विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 80 5292 20 26 _99 1923 5535👆👆👆