राष्ट्रीय स्तर तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए एसएएफ आर्चरी के धनुर्धर हुए रवाना

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर। गुजरात के नाडियाड 11 नवंबर से 20 नवंबर तक राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली तीरंदाजी प्रतियोगिता में अर्मापुर स्थित एसएएफ आर्चरी अकादमी तीनो आयु वर्ग के 13 खिलाड़ियों अंडर 14, 17,19 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। इस प्रतियोगिता में अलग अलग स्कूल के खिलाड़ी प्रतिभाग करेगे ये सभी खिलाड़ी एसएएफ आर्चरी अकादमी में एनआईएस कोच अभिषेक कुमार से प्रशिक्षण लेते हैं और इससे पूर्व भी ये खिलाड़ी राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता प्रतिभाग कर चुके हैं बल्कि मेडल भी जीतकर अपने शहर एवं अकादमी के नाम रोशन किया है।एनआईएस कोच अभिषेक कुमार ने बताया कि खिलाड़ियों इस उपलब्धि का श्रेय खिलाड़ियों के अभिभावकों को जाता हैं। चयनित खिलाड़ी बालिका वर्ग में पार्थवी पाल, भूमि सम्राट राव, सीमा यादव, आरवी बाजपेई, अंशिका गुप्ता हैं। बालक वर्ग में अभिषेक कुशवाहा, मजहर अहमद, सचिन गुप्ता, हर्ष खान, उपांशु सिंह, गौतम सिंह, अथर्व सिंह, आयुष दाहिमा को तीरंदाजी संघ कानपुर देहात के सचिव अभिषेक कुमार और संघ के सभी पदाधिकारियों ने बधाई देकर उनके उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर