उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट पीएम सूर्याधर योजना से सौर पावर प्लांट की स्थापना से पर्यावरण एवं बिजली की बचत होती है 1 किलोवाट सोलर पावर प्लांट से प्रतिदिन 5 यूनिट विद्युत पैदा करके ग्रेड में आपूर्ति किया जा सकता है इस प्रकार एक मांह में करीब 150 यूनिट आप ग्रेड में दे सकते, जो की विद्युत बिल से आप की बिल घटकर बची हुई ही बिल की धनराशि देय होगी।इस योजना में भारत सरकार द्वारा 1 किलो वाट पर रु 30000, 2 किलो वाट पर 60000, 3 किलो वाट पर 78000 एवं 3 किलो से 10 किलो वाट तक 78000 अनुदान देय है।जनपद वासियों से सीमित समय में अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए जिला अधिकारी अपील की है ।जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी.एन. ने बताया कि हर घर सोलर अभियान के अन्तर्गत निजी घरो पर सोलर रूपटॉप सोलर पावर प्लाण्ट स्थापित कर विद्युत बचत करने के सम्बन्ध में शासन द्वारा पी०एम० सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत जनपद में बारह हजार घरो को अच्छादित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। तत्कम मे प्रमुख सचिव नगर विकास वि० उ०प्र० शासन के निर्देश के क्रम में नगर पालिका, नगर पंचायतो को लक्ष्य आवन्टित किया गया है। जिसमें नगर पालिका परिषद कर्वी को 9900, नगर पंचायत मऊ 300, राजापुर 300, मानिकपुर 300 एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को 200 तथा जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को एक हजार का लक्ष्य दिया गया है।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार की इस महात्वाकांक्षी योजना के अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति हेतु अधिक से अधिक उपभोक्ताओ को योजना के सम्बन्ध मे जानकारी पहुँचाकर अच्छादित किया जाय। पी०एम० सूर्यघर पोर्टल की वेबसाइट- pmsuryaghar.gov.in पर जाकर अथवा pmsuryaghar एप्लीकेशन स्मार्ट फोन पर डाउनलोड कर दी गयी प्रकियानुसार आवेदन किया जा सकता है।उन्होंने कहा कि अपने-अपने कार्य क्षेत्र के अन्तर्गत लाभार्थियों को प्रेरित कर आवेदन कराना सुनिश्चित करें जिससे लक्ष्य की प्राप्ति हो सके। अधिक जानकारी हेतु परियोजना अधिकारी यू0पी0नेडा के मोबाइल नम्बर 9415703914 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
पत्रकार ठाकुर पंकज सिंह राणा चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.