उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उन्नाव नैट व नैस की होने वाली परीक्षा को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी मियागंज की अध्यक्षता में कक्षा 1 एवं 2 के कक्षाध्यापकों की बैठक ब्लॉक संसाधन केंद्र मियागंज में तीन पालियों में आयोजित हुई। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी मनींद्र कुमार ने निपुण भारत मिशन के संशोधित लक्ष्य एवं उसके प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा करते हुए इन लक्ष्यों की प्राप्ति में कक्षा 1 एवं 2 के कक्षाध्यापकों की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि आगामी दो हफ्तों में नैट एवं नैस की परीक्षाएं प्रस्तावित है। जिसमें हमें छात्र छात्राओं की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुए अध्यापक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करना है। एआरपी अमित वर्मा एवं बबिता त्रिवेदी द्वारा बैठक में दोनों ही परीक्षाओं से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं जैसे ओएमआर भरने के उपयोग आदि पर एक बार पुनः विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। विद्यालयों की जियो टैगिंग,कंपोजिट ग्रांट उपभोग,नियमित निपुण एसेसमेंट,संदर्शिका आधारित शिक्षण,ट्रैकर व निपुण तालिका अद्यतन अपडेट किए जाने,इको क्लब गठन ,नियमित आकलन,पठन अभ्यास,संचारी रोग एवं एनबीएमसी पोर्टल के पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी बैठक में प्रदान किए गए ।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.