रायबरेली ब्रेकिंग न्यूज़

आईटीडी सीमेंटेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी शशिकांत शर्मा जी से अटैच है यह कंपनियां बालाजी कंपनी के द्वारा लालगंज के चादा ग्राम सभा की गाटा संख्या 175 में अवैध रूप से 17 फुट खनन कर मौत का कुआं बनाया गया

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि ) रायबरेली जिले के तहसील लालगंज क्षेत्र के ग्राम सभा चांदा में गाटा संख्या 175 मैं बालाजी कंपनी के नागरा साहब वीपी सिंह साहब और राजेश पांडे जो मिट्टी का कार्य देखते हैं इन्हीं की साठ गांठ से अवैध रूप से मिट्टी खनन 17 फुट करवा कर मौत का कुआं बना दिया गया और जब

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो प्रदेश हेड राजेंद्र पांडे ने बालाजी कंपनी के मालिक से बात की तो मलिक ने बताया कि हमारी जानकारी में नहीं है और यह कहकर तुरंत फोन काट दिया जबकि सोशल मीडिया पर जो खनन का वीडियो वायरल हुआ है वह साफ-साफ बता रहा है कि मानक के अनुरूप ही चोरी से कार्य किया

गया है और गुप्त सूत्रों से यह भी पता चला है कि जिले रायबरेली के सभी अधिकारी मिले-जुले हुए हैं एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार खनन विभाग के खिलाफ बराबर एक्शन ले रही है और वहीं पर अधिकारियों और प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों के द्वारा अवैध रूप से खनन करवरकर भाजपा सरकार को बदनाम कर रही है यह पूरा मामला P W D प्लांट के बगल का बताया जा रहा है जो गंगा एक्सप्रेस से जुड़ा हुआ है

रिपोर्ट चीफ ब्यूरो  रमणेश कुमार रायबरेली उत्तर प्रदेश

सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर

विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 8052 9220 26_ 99 19 2355 35👆👆👆