रायबरेली ब्रेकिंग न्यूज़

पड़ोसी ने 18 फुट का रास्ता बंद कर दिया और विद्युत विभाग के अधिकारी के द्वारा प्लांट के ऊपर से 11000 की विद्युत लाइन निकाल दी गई

 

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) रायबरेली के सदर तहसील के अंतर्गत ग्राम जगतपुर रामगढ़ी पोस्ट सातनपुर तहसील लालगंज के रहने वाले विजय सिंह यादव ने विद्युत विभाग अधिकारी जेई ने बिना बताए प्लांट से 11000 की बड़ी लाइन खींच कर निकाल दिया है और वहीं पर श्रीमती रमेश कुमारी पत्नी स्वर्गीय चंद्रशेखर निवासिनी ग्राम मटिया माजरी अकबरपुर कछवाह परगना तहसील

 

सदर रायबरेली ने जबरन 18 फुट का रास्ता बंद कर दीवार उठाकर गेट लगा लिया जिससे विजय कुमार यादव को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है प्रार्थी ने जिला अधिकारी महोदय और पुलिस अधीक्षक महोदय को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है यहां तक की प्रार्थी से फोन पर एक फोन आया जिसका नंबर 9792 85 344 से फोन आया कि मैं विद्युत विभाग का अधिकारी बोल रहा हूं अगर अपने प्लांट से बड़ी लाइन हटवानी हो तो ₹60000 जमा करवा दो नहीं तो कभी भी यह लाइन नहीं हटेगी

तुमको जो करना हो कर लो या मामला दरीबा विद्युत विभाग का बताया जा रहा है जबकि प्रार्थी विजय कुमार यादव एक ब्लड कैंसर का मैरीज है इस मामले को लेकर विजय कुमार की तबीयत और ज्यादा बिगड़ती जा रही है तब विजय कुमार ने सोशल मीडिया का सहारा लेकर अपनी समस्या को रायबरेली जिले के बड़े अधिकारियों और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को अवगत कराने का कार्य किया है और उम्मीद है कि विजय कुमार यादव को न्याय मिलेगा और विद्युत विभाग का जेई बनकर फोन करने वाले पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी

रिपोर्ट जिला क्राइम संवाददाता रितेश सिंह रायबरेली उत्तर प्रदेश

सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर

विज्ञापन और खबरे के लिए संपर्क सूत्र 8052 9220 26_99 1923 5535