उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन में होली त्यौहार के दृष्टिगत अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान में चित्रकूट पुलिस ने 03अभियुक्तों के कब्जे से 30 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी तथा लगभग 50 क्विंटल लहन नष्ट एवं लगभग 30-35 भट्टियां नष्ट की गयी ।
*(i).* अनिल कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कर्वी, रामवीर सिंह चौकी प्रभारी सीतापुर तथा विनोद कुमार आबकारी निरीक्षक कर्वी की संयुक्त टीमों द्वारा चौकी सीतापुर अन्तर्गत मलकाना,खटिकाना तथा कपसेठी में दविश दी गयी जिसमें लगभग 50 क्विंटल लहन बरामद कर मौके पर नष्ट किया गया व 30-35 भट्टियां भी नष्ट की गयी तथा आरोपी मौके से भाग गया । इस कार्यावही में अभियुक्त 1. कमलेश पुत्र श्यामलाल 2. बोल्ला पत्नि चुन्नू 3. सतिया पत्नी मोहनलाल निवासीगण मलकाना सीतापुर थाना कोतवाली कर्वी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया ।
*(ii).* उ0नि0 सन्तराम मौर्य थाना मऊ तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त महेश पुत्र बच्चालाल निषाद निवासी पडुआ प्रतापपुर थाना लालापुर जनपद प्रयागराज को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
*(iii).* उ0नि0 सुधीर सिंह थाना राजापुर तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त हनुदीन विश्वकर्मा पुत्र शिवशंकर विश्वकर्मा निवासी रम्पुरिया पतेर थाना राजापुर जनपद चित्रकूट को 10 लीटर कच्ची शराब महुआ निर्मित के साथ गिरफ्तार किया गया ।
*(iv).* वरि0उ0नि0 कृपाशंकर मिश्रा थाना रैपुरा तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त दिनेश सोनकर पुत्र पलीवा निवासी इटवा थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.