उत्तरप्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)रायबरेली: होली के अवसर पर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, अशांति फैलाने वालों की खैर नहीं
लालगंज(रायबरेली): उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में शांति व्यवस्था के मद्देनजर कस्बे में होली के अवसर पर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला।इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों को होली का त्योहार शांतिपूर्वक मनाने का आह्वान किया। लालगंज कस्बे में शांति बनाए रखने को लेकर पुलिस प्रशासन चौकन्ना है। अशांति फैलाने वालों की खैर नहीं,इसके लिए पुलिस प्रशासन के बड़े अधिकारियों सहित थाना प्रभारी भारी मात्रा में पुलिस बल के साथ लालगंज कस्बे के लगभग सभी संवेदनशील मुख्य मार्गों पर फ्लैग मार्च किया।
फ्लैग मार्च का शुभारंभ कोतवाली परिसर से हुआ।जो कस्बे में विभिन्न स्थानों गांधी चौराहा, तिकोना पार्क, सब्जी मंडी, बड़ी बिल्डिंग, बेहटा चौराहा, चिकवाही मंडी, गुरुबक्शगंज चौराहा,पानी टंकी तिराहा से बाईपास आदि स्थानों से होते हुए थाना परिसर में संपन्न हुआ।
पुलिस ने फ्लैग मार्च कर नागरिकों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए तत्पर रहने का जनता में संदेश दिया कि हम नागरिकों की सुरक्षा व्यवस्था में तत्पर हैं।होली के त्यौहार में व्यवधान पहुंचाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।इस अवसर पर प्रशिक्षु आईपीएस पलाश बंसल,क्षेत्राधिकारी इंद्रपाल सिंह, कोतवाल विनोद सिंह, नवागत कोतवाल राजकुमार पांडेय, कस्बा इंचार्ज अभय मिश्रा सहित काफी संख्या में स्थानीय पुलिस मौजूद रही।
हिंदी दैनिक कर्म भूमी
जिला ब्यूरो चीफ श्रवण कुमार सरेनी रायबरेली
You must be logged in to post a comment.