फरियाद नामक व्यक्ति को थाना जगतपुर की पुलिस कर रही है परेशान
उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) रायबरेली के थाना भदोखर क्षेत्र के रहने वाले फरियाद निवासी ग्राम व पोस्ट बेला खारा जो एक सीधा-साधा गरीब व्यक्ति है यह व्यक्ति किसी तरह इधर-उधर मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रहा है लेकिन इसके तीन लड़कों का चाल चलन ठीक नहीं है यहां तक इनके तीन लड़के अपराधी और आवारा किस्म के लड़के हैं काफी समझाने बुझाने पर अपने हरकतों से बाज नहीं आते हैं इसलिए फरियाद ने अपने लड़के मोहम्मद रियाज व मोहम्मद फिरोज और मोहम्मद परवेज को अपनी चल अचल संपत्ति से बेदखल कर दिया है जिसका मुकदमा
न्यायालय में चल रहा है और प्रार्थी फरियाद से कुछ भी लेना-देना नहीं है यह तीनों लड़के कहीं पर कुछ भी किसी भी प्रकार की घटना को अंजाम देते हैं तो उसके जिम्मेदार यह खुद होंगे इसकी कॉपी भदोखर थाने और जगतपुर थाने को सूचित कर दिया गया है लेकिन उसके बावजूद भी प्रार्थी फरियाद को जगतपुर पुलिस के द्वारा रात 1:00 बजे आकर गाली गलौज और फर्जी मुकदमे में फंसा कर जेल में डालने की धमकी दी जाती है इसलिए प्रार्थी फरियादी ने न्याय प्रिय पुलिस अधीक्षक रायबरेली को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है
रिपोर्ट जिला क्राइम संवाददाता रितेश सिंह रायबरेली उत्तर प्रदेश
सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर
विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 80 5292 20 26 _ 99 19 23 5535👆👆👆
You must be logged in to post a comment.