बैनर से होगी प्रयागराज अधिवेशन में जिले की उपस्थिति: भिखारी प्रजापति।

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) गोरखपुर।जो समय से आएंगे वही सम्मान पाएंगे, वस्तु वितरण के समय जिला अध्यक्ष व मंडल प्रभारी की उपस्थिति आवश्यक है।वस्तु वितरण का समय प्रथम चक्र 29 नवंबर, रात 9:00 बजे‌। प्लास्टिक फाइल, प्रतिनिधि कार्ड, फीता, कार्यक्रम पुस्तिका, नोटपैड, कलम इत्यादि।द्वितीय चक्र 30 नवंबर, रात 9:00 बजे, पत्रिका, अंग वस्त्र, डॉक्यूमेंट्री फाइल, कैलेंडर इत्यादि।तृतीय चक्र यानी विदाई चक्र 1 दिसंबर अपराह्न 3:00 बजे गंगाजल, पत्रिका, मीठा, पेयजल इत्यादि।यदि आप प्रथम चक्र व द्वितीय चक्र में समय से नहीं रहेंगे तो केवल घूम-घूम कर शिकायत करेंगे क्योंकि बाद में आपको कुछ मिलेगा नहीं, केवल विदाई के दिन शरीर दिखाने आएंगे तो बहुत पछताएंगे, आपका नाम विभिन्न प्रस्तावों, विभिन्न समितियों में है इसलिए हर समय आपकी उपस्थिति जरूरी है, हर समय आपका सहयोग जरूरी है।यह आपका अधिवेशन है, आप इस अधिवेशन के अतिथि नहीं, सहयोगी हैं इसलिए 29 नवंबर, दिन शुक्रवार को अपराह्न 3:00 बजे तक प्रयागराज संगम तट पर गंगा मैया के आंचल में स्थित गोरक्ष नगरी में अवश्य पधारें।

12 जिलाध्यक्षों ने अभी तक अपने जिले की कोई रिपोर्ट नहीं दी। यही लोग हल्ला मचाएंगे।अभी समय है, आप भी अपनी रिपोर्ट वस्तु वितरण समिति को दे दीजिए नहीं देंगे तो नहीं पाएंगे, रसीद दिखाने पर ही आपको ये वस्तुएं मिलेंगी। वस्तु वितरण प्रपत्र पर जिला अध्यक्ष व मंडल प्रभारी अथवा किसी एक और पदाधिकारी को हस्ताक्षर करना पड़ेगा।
जिले की उपस्थिति आपके बैनर से होगी, अपना बैनर लाना न भूलें, प्रकोष्ठों के साथी भी इस पर ध्यान दें, सोशल साइट्स पर सक्रिय रहें, चलते वक्त अपनी वीडियो बनाएं। प्रस्थान की जानकारी अखबारों में दें। जिला मुख्यालय पर बैनर लगा दें।
नाम बुलाने पर जो लोग मंच पर आएंगे वही अपना सम्मान पाएंगे‌, विगत वर्षों में काफी लोगों के सम्मान उनके कहे अनुसार लोगों को दिए गए पर उनके पास तक नहीं पहुंचे, इस बार यह गलती नहीं की जाएगी।सभी सम्मान 29, 30 नवंबर को वितरित हो जाएंगे, आप नहीं आएंगे तो नहीं पाएंगे।आपके यहां रहने, जलपान व भोजन की अच्छी से अच्छी व्यवस्था की जा रही है। गंगा मैया के आंचल में हम एक शिशु की तरह रहेंगे, किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी। मौसम के अनुसार कुछ हल्की-फुल्की अपनी भी व्यवस्था रहे। समिति के प्रमुख लोग अपने सदस्यों को ढूंढ लें, सदस्य गण अपनी समिति के प्रमुख को ढूंढ लें व आपस में मिल बैठकर कार्य कैसे किया जाए इस पर अच्छी तरह से विचार विमर्श कर लें ताकि कहीं कोई दिक्कत न आए।लगभग 300 लोगों को मंच पर सम्मान देना है, आप अपने परिवार सहित उपस्थित रहें, यह कार्य 30 नवंबर तक संपन्न हो जाना है। अधिवेशन आपका है, आप समय से आएं। हम आपका हार्दिक स्वागत, अभिनंदन, वंदन करते हैं।

प्रदेश हेड राजेंद्र पांडे गोरखपुर की रिपोर्ट

सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर

विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 8052 9220 26 99 19 23 5535👆👆👆