ज्ञानपुर एसपी ने पुलिस लाइन में होली को सकुशल संपन्न कराने के लिए मातहतों के साथ की बैठक

उत्तरप्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)भदोही जनपद के ज्ञानपुर पुलिस लाइन में होली को सकुशल संपन्न कराने के लिए दिए जरूरी निर्देश। बताते चलें कि होली के पर्व को देखते हुए भदोही एसपी राम बदन सिंह ने पुलिस वालों के साथ बैठक की और होली का त्यौहार सकुशल संपन्न कराने का दिए जरूरी निर्देश। भदोही एसपी राम बदन सिंह ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को बुलाकर निर्देशित करते हुए बताया की शांतिपूर्ण तरीके से अपने अपने कार्यक्षेत्र में होली का त्यौहार शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराये । और उन्होंने कहा कि किसी भी तरीके की कहीं भी हुड़दंग नहीं होनी चाहिए इसके लिए सख्त निर्देश दिया है और उन्होंने कहा है कि किसी भी सूरत में कहीं भी अराजकता फैलती है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी आप लोग अपनी जिम्मेदारी सही ढंग से निभाए और शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाये ।

रिपोर्ट – विजय तिवारी सीतामढ़ी भदोही