उत्तरप्रदेश(दैनिक कर्मभूमि)(रायबरेली) थाना क्षेत्र के गाँव लल्लाखेड़ा में स्थापित पुरानी पुलिस चौकी का जीर्णोद्धार पुलिस द्वारा जन सहयोग से किया गया है । शनिवार को पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने भवन का लोकार्पण किया । इस मौके पर उन्होने ग्रामीणों को संबोधित कराते हुये क्षेत्रीय लोगों से कानून व्यवस्था कायम करने में सहयोग की अपील की
एसपी स्वप्निल ममगाई ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुये बताया कि बीते वर्ष 1982 में लल्लाखेड़ा निवासी रायबरेली के प्रथम सांसद व पूर्व कैबिनेट मन्त्री बाबू बैजनाथ कुरील के परिवार के श्री नारायण के घर में डकैती पड़ी थी । इसी कारण से बाबू जी के सहयोग से यहा पुलिस चौकी की स्थापना 1982 में ही की गई थी । 1983 में इसका भवन बनाया गया था । जिसका भवन बहुत जीर्ण हो गया था । इस जीर्ण शीर्ण भवन का जन सहयोग से जीर्णोद्धार कराया गया । यह पुलिस चौकी उन्नाव जनपद के थाना मौरावा और बिहार की सीमा पर स्थित है । इस चौकी के सेवा क्षेत्र में 11 ग्राम पंचायतें व 29 मजरे हैं । यहाँ कौकी प्रभारी हरि मोहन सिंह की नियुक्ति भी कर दी गई है । भौगोलिक दृष्टि से जिले की यह सबसे बड़ी पुलिस चौकी है । उन्नाव जनपद की सीमा पर स्थित यह पुलिस चौकी गैर जनपद से आपराधिक गतिविधियों को संचालित करने वाले अपराधियों की गतिविधियों और अपराधों पर अंकुश लगेगा । क्योंकि यह चौकी बीते दो वर्षों से पूरी तरह बन्द थी । लेकिन अब यहाँ काफी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है । इस दौरान एस पी ने एसडीएम लालगंज जीतलाल सैनी को भी निर्देशित किया कि इस चौकी तक आवागमन के लिए रास्ते व पेयजल की समस्या का निस्तारण करें । उन्होनेक्षेत्रीय ग्रामीणों से अपील की कि अपराधों के नियंत्रण में सभी लोग पुलिस का सहयोग करें । इस दौरान उन्होने बेसहारा पशुओं को घूमता देखकर चिंता व्यक्त करते हुये कहा कि उनके स्तर से शासन को लिखित रूप से इस समस्या से अवगत कराया गया है । पूरे जनपद में खीरों क्षेत्र में बेसहारा पशुओं की अधिक समस्या है । इस संबंध में भी उन्होने एसडीएम से क्षेत्र में बने गो संरक्षण केन्द्रों की क्षमता बढ़ाने के प्रयास करने के भी निर्देश दिये । इस मौके पर क्षेत्राधिकारी इन्द्रपालसिंह सहित कई थानों के प्रभारी निरीक्षक व बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी व ग्रामीण मौजूद थे ।
हिंदी दैनिक कर्म भूमी
जिला ब्यूरो चीफ श्रवण कुमार सरेनी रायबरेली
You must be logged in to post a comment.