राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) रविवार 8 फरवरी सेतकोलु छीपाबडौद तहसील के ग्राम पंचायत भवन के पीछे संत रामपाल जी महाराज का एक दिवसीय सत्संग आयोजित किया गया। सत्संग में छीपाबडौद तहसील के आसपास के गांव के कई सैकड़ों श्रद्धालुओं ने अपनी उपस्तिथि दर्ज कराई। सत्संग के अंदर गीता, वेद, पुराण, कुरान, बाइबल आदि के माध्यम से यह बताया गया कि इन सभी धर्म ग्रंथो में कबीर साहिब की महिमा छुपी हुई है अतः कबीर परमेश्वर की भक्ति बिना मोक्ष नहीं हो सकता है। साथ ही यह भी बताया गया कि पूर्ण परमेश्वर की भक्ति करने के लिए पहले गुरु बनाना आवश्यक है तथा पूर्ण गुरु की पहचान हमारे शास्त्रों में बताई गई है। सत्संग में निशुल्क नाम दीक्षा भी दी गयी। तहसील सेवादार रामचरण, राकेश, रामचन्द्र व रामस्वरूप ने बताया कि
सत्संग में …. श्रद्धालुओं ने संत जी से नामदिक्षा भी ग्रहण की और साथ ही यह भी शपथ ली कि वह कभी नशा, दहेज, चोरी, जारी, रिश्वत आदि जैसी बुराइयों को त्याग देंगे।
*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*
You must be logged in to post a comment.