दलदल से फंसी गोवंश का रेस्क्यू किया, दलदल क्षेत्र का घेराबंदी करें प्रधान: हापुड़ जिलाध्यक्ष लिमेश तोमर।

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) हापुड़ जिले के सिंभावली गांव में एक गोवंश दलदल में बुरी तरह फंस गई थी जिसे विश्व हिंदू महासंघ गोरक्षा प्रकोष्ठ हापुड़ जिला इकाई के टीम द्वारा रेस्क्यू किया गया, जिलाध्यक्ष लिमेश तोमर ने सिंभावली ग्राम प्रधान से मांग किया कि इस दलदल क्षेत्र की घेराबंदी की जाय क्योंकि हरे हरे घांस देखकर अक्सर चारा खाने वाले जीव इस दलदल के चपेट में आ जाते हैं, उन्होंने कहा कि तार से घेराबंदी करने के बाद गोवंश ही नहीं बहुत सारे जीव सुरक्षित हो जायेंगे। जिला महामंत्री नितिन रावल, वरिष्ठ कार्यकर्ता कन्हैया दुबे, प्रशांत तोमर, सिंभावली ब्लॉक उपाध्यक्ष मोंटी आदि के सहयोग से गोवंश का रेस्क्यू किया गया।

रिपोर्ट प्रदेश हेड राजेंद्र पांडे उत्तर प्रदेश भारत

चाचा आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर

विज्ञापन और कपड़ों के लिए संपर्क सूत्र से 99 1923 5535 8092 9220 26👆👆👆