विहिम गोरक्षा मेरठ मण्डल द्वारा 02 कंटेनर (ट्रक) गोवंश पकड़ा गया: मेरठ मण्डल प्रभारी हरवेंद्र राघव।

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) मेरठ विश्व हिंदू महासंघ गोरक्षा प्रकोष्ठ के मेरठ मण्डल को 02 कंटेनर (ट्रक) गोवंश तस्करी की सूचना मिली, तत्काल सक्रियता दिखाते हुए मेरठ मण्डल प्रभारी हरवेंद्र राघव द्वारा साथियों के साथ लोकेशन का घेराव किया गया और जेवर टोलप्लाजा पर दोनों ट्रक स्थानीय प्रशासन के मदद से गोवंश लदा हुआ पकड़ लिया गया और स्थानीय प्रशासन को सौंप दिया गया। श्री राघव ने गौतस्करों को पकड़वाने के लिए स्थानीय प्रशासन और अपने साथियों अरविंद ठाकुर, अंकित ठाकुर, गौरव ठाकुर, जगपाल सिंह को धन्यवाद अर्पित किया। उन्होंने कहा कि गोरक्षा प्रकोष्ठ गौतस्करी रोकने के लिए प्रतिबद्ध है।

रिपोर्ट प्रदेश हेड राजेंद्र पांडे मेरठ उत्तर प्रदेश

सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर

विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 80 5292 20 26 99 19235535👆🏻👆🏻👆🏻