काशी संभाग के सभी जिलों के जल्द गठन का निर्देश: प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय पाण्डेय।

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) वाराणसी विश्व हिंदू महासंघ गोरक्षा प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं काशी संभाग प्रभारी संजय पाण्डेय ने जल्द से जल्द काशी संभाग के सभी जिलों के गठन का निर्देश दिया, उन्होंने हिंदुत्व व गोरक्षा करने के इच्छुक हिंदू समाज के लोगों से काशी संभाग परिक्षेत्र में गोरक्षा प्रकोष्ठ में कार्य करने के लिए काशी सह संभाग प्रभारी डॉक्टर विनोद सिंह एवं काशी सह संभाग प्रभारी चंद्रचूड़ पाण्डेय के यहां आवेदन करने को कहा, उन्होंने कहा कि संगठन को उम्मीद है कि काशी संभाग एक मजबूत परिक्षेत्र होगा क्योंकि लेखनी और संगठनात्मक संरचना में माहिर प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक त्रिपाठी और संगठनात्मक संरचना के दिग्गज प्रदेश मंत्री पण्डित प्रमोद गिरि काशी संभाग परिक्षेत्र के निवासी हैं जो काशी संभाग को बल प्रदान करने में सहायक हैं। उन्होंने कहा कि गोकशी पर पूर्णतः रोक लगाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं, हम गोकशी रोकने के लिए हिंदू समाज को प्रेरित करेंगे और इतना संख्या बल बढ़ाएंगे कि जरूरत पड़ने पर नुक्कड़ नुक्कड़ पर गोरक्षक खड़ा मिलें। उन्होंने कहा कि किसी समुदाय के स्वघोषित आस्था के सम्मान में गाय कटते देखते रहना आज बांग्लादेश के हिंदुओं के लिए अभिशाप बन गया है, जातियों में बंटे हिंदुओं को एहसास दिलाना है कि सभी जातियां बराबर हैं और गोसंरक्षण तथा संवर्धन घर घर की परंपरा बनानी है। वर्तमान काशी संभाग की टीम से उम्मीद है कि जरूरत पड़ने पर प्रदेश पदाधिकारियों के सहायता से संगठन को दिशा देंगे।

रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य वाराणसी उत्तर प्रदेश भारत

सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर

विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 80 5292 20 26 99 1923 5535👆🏻👆🏻👆🏻