राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां। शनिवार को मौसम का अचानक मिजाज बदल गया। छाए बादलो के बाद बारां शहर में शाम पौने चार बजे बादल गरजे और बारिश का दौर शुरू हो गया, जिससे सडको पर आवाजाही रूक गई। तेज बारिश के कारण कृषि उपज मण्डी में जिन्सें भी भीग गई। वातावरण में ठण्डक भी आ गई।
अन्नकूट दीपावली स्नेह मिलन, वरिष्ठजन सम्मान समारोह रविवार को
कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां। वैष्णव अग्रवाल पंचायत समाज द्वारा आयोजित अन्नकूट दीपावली स्नेह मिलन एवं वरिष्ठजन सम्मान समारोह अग्रवाल सेवा सदन में होगा। अध्यक्ष विष्णु गर्ग, कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि 3 नवंबर रविवार को वैष्णव अग्रवाल पंचायत द्वारा आयोजित अन्नकूट एवं वरिष्ठजन सम्मान समारोह में खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया मुख्य आतिथ्य होगे। विधायक पानाचंद मेघवाल के विशिष्ट आतिथ्य एवं अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद नारायण की अध्यक्षता में होगा।
विशाल विमान शोभायात्रा से होगा समारोह का आगाज
कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां। वैष्णव अग्रवाल पंचायत के अध्यक्ष विष्णु गर्ग, कार्यवाहक अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता ने बताया कि प्रातः 9.30 पर सत्यनारायण भगवान मंदिर से विशाल विमान शोभायात्रा प्रारंभ होगी। 11 बजे वरिष्ठजनों का सम्मान किया जाएगा, इसके बाद सभी अग्र बंधुओं का अन्नकूट महाप्रसादी वात्सल्य भोज होगा। संरक्षक जगदीश सिंगल, राजेंद्र बंसल, महिला जिलाध्यक्ष शशि गर्ग ने अग्र बंधुओं से अधिक संख्या में पधारने की अपील की है।
मानव तस्करी विरोधी प्रकोष्ठ टीम ने तीन बच्चो को किया दस्तयाब
कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां। बालश्रम रोकथाम व गुमशुदा नाबालिग बच्चों की तलाश हेतु विशेष अभियान आॅपरेशन आशा के तहत हरलाल उप निरीक्षक के नेतृत्व में मानव तस्करी विरोधी प्रकोष्ठ की टीम द्वारा अटरू रोड स्थित वेल्डिंग की दुकान से एक बालक एवं 02 बच्चों को मोटरसाइकिल की रिपेयरिंग का कार्य करते हुये पाये जाने पर संरक्षित कर बाल कल्याण समिति के शैलेष मेहता सदस्य के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
आॅपरेशन आशा के तहतः अभियान यह थी टीम
कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार के निर्देशानुसार हरलाल उप निरीक्षक के नेतृत्व में मानव तस्करी विरोधी प्रकोष्ठ बारां की टीम में श्रीमती दूरदर्शिता त्यागी म. हैड कानि., आशीष कानि., विजेन्द्र कानि. शामिल थे। टीम ने वेल्डिंग की दुकान से तीन बच्चों को बालश्रम करते हुये दस्तयाब किया।
दीपावली मिलन समारोह 04 नवम्बर को
कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां। मौलाना आजाद मानव सेवा संस्थान का साम्प्रदायिक सौहार्द बनाने हेतु 23वां दीपावली स्नेह मिलन समारोह 04 नवम्बर सोमवार को प्रातः मांगरोल रोड़, बारां में रखा गया है। अध्यक्ष शेख बहादुर व प्रोग्राम कन्वीनर जगदीश हरचन्दानी ने बताया कि मुख्य अतिथि इन्द्रसिंह राव जिला कलक्टर, अध्यक्ष डाॅ. रवि जिला पुलिस अधीक्षक, एजाजी मेहमान विजय कुमार स्वर्णकार अति. जिला पुलिस अधीक्षक, अहम मेहमान डा. मजीद मलिक कमाण्डो, गिरजाशंकर मोटिस अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी, ललित मोहन खण्डेलवाल जिलाध्यक्ष व्यापार महासंघ , श्रीमति मंजू गर्ग संभागीय अध्यक्ष अग्रवाल महिला सम्मेलन, गौरव शर्मा उप-सभापति, श्रीमति संध्या मेघवाल जिलाध्यक्ष काॅग्रेस सेवादल होंगे।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां जिला मुख्यालय से
You must be logged in to post a comment.