*हरनावादाशाहजी मुक्तिधाम पर मिलेगी सुविधा*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद हरनावदा शाहजी 3 नवंबर 2019 कस्बे के फुलबडौद मार्ग स्थित मुक्तिधाम पर युवाओं की टीम ने मिलकर के किए गए प्रयास से कायाकल्प हो गया है। मुक्तिधाम विकास समिति के सदस्य नीरज सनाढ्य ने बताया कि कस्बे के जागरूक सदस्यो टीम गठित कर मुक्तिधाम परिसर को सुंदर बनाने का बीड़ा उठाया। प्रतिदिन श्रमदान करके मुक्तिधाम में बगीचा तैयार कर दिया। बगीचे मे क्यारिया बनाकर पौधारोपण किया। बैठने के लिए व्यवस्था की गई। इसी प्रयास की कडी में लकड़ी की टाल बनाकर निर्धारित शुल्क पर अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम परिसर पर ही लकड़ी की व्यवस्था की जा रही है।कस्बे से जनसहयोग जुटाकर इस प्रकार का प्रयास समिति के सदस्य द्वारा किया गया कि ग्रामीणो के दुख के समय पर असुविधा नही होवे। साथ ही समिति ने निर्णय लिया कि कस्बे के अन्य मुक्तिधाम पर इसी टाल से निर्धारित शुल्क जमाकर के अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी ली जा सकती है।

रिपोर्ट कुलदीप सिंह सिरोहिया राजस्थान