उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) भारत सरकार के उपक्रम ” द न्यू इंडिया एश्युरेंस कंपनी लिमिटेड ” ,मथुरा के शाखा प्रबन्धक एवं वरिष्ठ हिंदी लेखक शरद श्रीवास्तव को मथुरा रिफाइनरी प्रबंधन द्वारा उनकी राष्ट्रभाषा सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया है । यह सम्मान शरद श्रीवास्तव को उनकी हाल मे प्रकाशित हिन्दी किताब ” भारत के टॉप – 10 क्रिकेट कप्तान ” के लिए प्रदान किया गया ।
मथुरा रिफाइनरी टाउनशिप स्थित इम्प्लाईज़ क्लब सभागार में आयोजित ‘ नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति ( नराकास )’ की छमाही बैठक में भारत सरकार के राजभाषा विभाग के उप निदेशक श्री छबिल कुमार मेहर तथा अन्य तमाम गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक तथा नराकास, मथुरा के अध्यक्ष अजय कुमार तिवारी ने शरद श्रीवास्तव को शॉल एवं स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया । इस दौरान मंच पर लगे विशाल इलेक्ट्रोनिक स्क्रीन पर किताब ” भारत के टॉप-10 क्रिकेट कप्तान ” का मुखपृष्ठ एवं अन्य कुछ झलकियां भी दर्शाई गई।
शरद श्रीवास्तव की लिखी यह नई किताब इस समय खेल क्षेत्रों में खासी चर्चा में बनी हुई है। भारतीय क्रिकेट के इतिहास को पृष्ठभूमि में रखते हुए इस पुस्तक में अब तक के दस सबसे बेहतरीन भारतीय क्रिकेट कप्तानो के प्रदर्शन और नेतृत्व शैली की बेहद रोचक ढंग से व्याख्या की गई है।
” भारत के टॉप 10 क्रिकेट कप्तान” का विमोचन एवं लोकार्पण पिछले दिनों भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से सम्मानित किये जा चुके अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कमेंटेटर श्री सुशील दोशी के कर कमलों से संपन्न हुआ।
नराकास, मथुरा की बैठक में मथुरा जिले में स्थित केंद्र सरकार के तमाम कार्यालयों एवं सार्वजनिक उपक्रमों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन मथुरा रिफाइनरी के राजभाषा अधिकारी विकास कुमार सिंह एवं नराकास की सदस्य सचिव रेणु पाठक ने किया ।
रिपोर्टर विनोद दीक्षित मथुरा
You must be logged in to post a comment.