डॉक्टर आयुष चौपला और स्कूली बच्चों का आभार: हापुड़ जिलाध्यक्ष लिमेश तोमर।

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) हापुड़ के ग्राम सिखेड़ा में एक गौमाता के पैर की हड्डी टूटी हुई थी जिसे विश्व हिंदू महासंघ गोरक्षा प्रकोष्ठ हापुड़ ने डॉक्टर आयुष चौपला को सौंप दिया। डॉक्टर द्वारा एक सप्ताह तक इलाज और कुछ स्कूली बच्चों द्वारा प्रतिदिन भोजन देकर गौमाता को बचा लिया गया, हम डॉक्टर और बच्चों के आभारी हैं। गौमाता को आज दरियापुर गौशाला पहुंचाया गया, जिसमें जिला प्रभारी भूपेंद्र चौहान, जिला महामंत्री नितिन रावल, सिंभावली सहब्लॉक अध्यक्ष मोंटी, वरिष्ठ एवं कर्मठ कार्यकर्ता कन्हैया दुबे, प्रशांत तोमर, अभय त्यागी और ग्राम प्रधान आदि सहयोगी मौजूद रहें।

रिपोर्ट प्रदेश हेड राजेंद्र पांडे हापुर उत्तर प्रदेश भारत

सच आप तक जुड़ी रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर

विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 80 52 92 20 26 99 1923 5535👆🏻👆🏻👆🏻