रायबरेली ब्रेकिंग न्यूज़

बसंत लाल पुत्र स्वर्गीय देवी दयाल ने जिलाधिकारी महोदय रायबरेली से लगाई न्याय की गुहार

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) रायबरेली के तहसील और कोतवाली लालगंज टाउन एरिया कस्बा के अंतर्गत बसंत लाल पुत्र देवी दयाल की सड़क के किनारे कीमती भूमि है जो हस्तलिखित खतौनी पर चढ़ी हुई है जिसको कंप्यूटराइज करवाने के लिए लालगंज तहसील के छेत्री लेखपाल से संपर्क किया लेकिन क्षेत्रीय लेखपाल ने विपक्ष भू माफियाओं के साथ गांठ में रहकर आनाकानी करते रहे तब बसंत लाल ने तहसील के अधिकारियों से भी मुलाकात की लेकिन वह भी आजकल कहते हुए दौड़ते रहे तब बसंत लाल ने रायबरेली दीवानी न्यायालय में मुकदमा डाला और मुकदमा भी जीत लिया उसके बाद भी कंप्यूटराइज खतौनी नहीं चढ़ी यहां तक की बसंत लाल ने हाई कोर्ट लखनऊ का सहारा लेकर मुकदमा जीत लिया है उसके बावजूद भी तहसील लालगंज के अधिकारी कंप्यूटर खतौनी नहीं कर रहे हैं तब बसंत लाल ने न्याय प्रिय जिलाधिकारी महोदय रायबरेली को अपने सब आदेश की छाया प्रति प्रार्थना पत्र में लगाकर आपबीती बताते हुए प्रार्थना पत्र देकर कंप्यूटराइज इंतखाब निकलवाने का अनुरोध किया है तब जिलाधिकारी रायबरेली ने या आश्वासन दिया है कि बहुत ही जल्द आपका कंप्यूटराइज डी खतौनी आपके हाथ में होगी

रिपोर्ट शिव प्रताप सिंह जिला प्रभारी रायबरेली उत्तर प्रदेश

सुच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर

विज्ञापन और खबरों क संपर्क सूत्र 8052 9220 26👆🏻👆🏻👆🏻