भिखारी प्रजापति एक महान संत: मातृशक्ति प्रदेश मंत्री संगीता मिश्रा 

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) वाराणसी 08/01/2025 को विश्व हिंदू महासंघ गोरक्षा प्रकोष्ठ उत्तर कार्यकारिणी सम्मान समारोह विंध्याचल मण्डल में बतौर विशिष्ट अतिथि आमंत्रित मातृशक्ति प्रकोष्ठ की प्रदेश मंत्री संगीता मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया कि गोरक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक त्रिपाठी के आमंत्रण पर विंध्याचल मण्डल में शामिल होने के लिए बड़े प्रदेश अध्यक्ष जी से अनुमति के लिए आज फोन करने पर बचपन की यादें ताजा हो गई। उन्होंने कहा कि जब फोन वार्ता के दौरान पता चला कि प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति मेरे शिक्षक रह चुके हैं तो गर्व से दिल भर आया, यह जानकर अत्यंत खुशी हुई कि आज इतने सालों के बाद (1997-2025) जिसके अध्यक्षता और छत्रछाया में मैं हूं वह हमारे गुरु थें। वे जब हमारी कक्षाओं में आते थें तो जूते और चप्पल बाहर निकालकर आते थें, जूते और चप्पल पहन के कभी कक्षा में प्रवेश नहीं करते थें। दूसरी बात जब बच्चों के लिए टाट पट्टी ना लगा करके बच्चों को जमीन पर बैठाया जाता था तो वे अपनी टाट पट्टी को मोड़ देते थें और खुद जमीन पर बैठ जाते थें। ऐसे महान शख्सियत वाले इंसान मेरे गुरु हैं, मैं उन्हें शत-शत नमन करती हूं। यह जानकर मुझे अपार खुशी हुई कि आज मैं उन्हीं के संरक्षण में हूं, गुरु गोरक्षनाथ और बाबा विश्वनाथ को नमन करती हूं कि ऐसे महान व्यक्तित्व के बीच में हमें रहने का अवसर प्राप्त हुआ। और इनका आशीर्वाद सदा हम सब पर बना रहे और भगवान सदा इन्हें स्वस्थ शरीर और दीर्घायु प्रदान करें। उनकी जो विशेषताएं थी उनको कहने के लिए मुझे शब्द नहीं सूझ रहा है, मैं नहीं समझ पा रही हूं कि उनकी कौन सी बातों को मैं बयां करूं। आज समाज को ऐसे महान शिक्षक की जरूरत है जो कि ढूंढने पर भी नहीं मिलने वाले। बड़े गर्व से कह रही हूं कि उनकी पढ़ाई छात्रा आज प्राचार्य है। “गुरु बिन ज्ञान न होत है, गुरु बिन दिशा अजान, गुरु बिन इन्द्रिय न सधें, गुरु बिन बढ़े न शान। गुरु मन में बैठत सदा, गुरु है भ्रम का काल, गुरु अवगुण को मेटता, मिटें सभी भ्रमजाल”। अंत में उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष एवं मेरे गुरुजी और समस्त उत्तर प्रदेश को पश्चिमी सभ्यता के नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

 

 

रिपोर्ट प्रदेश हेड राजेंद्र पांडे वाराणसी उत्तर प्रदेश भारत

सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हरपल हर कदम पर

विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 80 5292 20 26👆🏻👆🏻👆🏻