संत रविदास सामाजिक समरसता सप्ताह 12 से 18 फरवरी: भिखारी प्रजापति।

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) गोरखपुरविश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश कार्यालय से एक प्रेस वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने संगठन से संत रविदास सामाजिक समरसता सप्ताह 12 से 18 फरवरी तक मनाने का आग्रह किया, उन्होंने कहा कि पुष्पांजलि, संकीर्तन, शोभायात्रा, संगोष्ठी, सम्मेलन, प्रसाद वितरण के माध्यम से विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश परिवार संत रविदास का साप्ताहिक जयंती पूरे प्रदेश में आयोजित करेगा। हम हिंदू समाज को एक थाली में भोजन कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

 

 

रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य गोरखपुर उत्तर प्रदेश भारत

सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर

विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 8052 92 20 26👆🏻👆🏻👆🏻