उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) प्रयागराज कक्षा 3 से 5 तक और 6 से 8 तक के सभी विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। परिक्षा दिनांक 24/01/2025 को होना है। प्रथम स्थान पाने वाले विद्यार्थी को ₹1001, द्वितीय स्थान ₹501, तृतीय स्थान ₹251 तथा 04 अन्य विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। पुरस्कृत किए गए विद्यार्थियों के अभिभावको को सम्मानित किया जाएगा। आयोजक नरेन्द्र दुबे (पप्पू), प्रदीप द्विवेदी (एडवोकेट) पंकज तिवारी, अशोक अग्रहरि, पंकज सोनकर, पीयूष दुबे, सत्यम दुबे। निवेदक एवं मुख्य आयोजक नीरज कुमार द्विवेदी, मंडल प्रभारी प्रयागराज विश्व हिन्दू महासंघ गोरक्षा उत्तर प्रदेश। कार्यक्रम स्थल: सत्यम लर्निंग क्लासेज, पता बभनी हेठार मांडा, मेजा, प्रयागराज। 8810778022 पर फोन करके रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
रिपोर्ट प्रदेश हेड राजेंद्र पांडे प्रयागराज उत्तर प्रदेश
सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर
विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 8052 9220 26 99 1923 5535 👆🏻👆🏻👆🏻
You must be logged in to post a comment.