श्री फाउंडेशन के अध्यक्ष मनोज द्विवेदी ने सपरिवार मां विंध्यवासिनी के दर्शन किए-  

भारत( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) उत्तर प्रदेश साल के पहले दिन श्री फाउंडेशन के अध्यक्ष मनोज द्विवेदी सरेनी विधानसभा की प्रत्याशी सुधा द्विवेदी ने अपने परिवार के साथ मां विंध्यवासिनी का श्रृंगार पुजन व दर्शन किया उसके उपरांत माई अष्टभुजी के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ विधि विधान के साथ पूजन अर्चन कर जनकल्याण की कामना की सुधा द्विवेदी जी ने कहा ईश्वर की कृपा हमारे परिवार पर बनी रहे हमारा उद्देश्य सेवा भाव है माता रानी के दर्शन से बड़े सौभाग्य से मिलता है जैसे पूर्व मे श्री फाउंडेशन सेवा के कार्य निःशुक्ल नेत्र शिविर,सामूहिक विवाह, कंबल वितरण जैसे पुनीत कार्य करते चले आ रहे है समाज की सेवा बड़े भाग्य से मिलती है अगर मुछे मौका मिलता है तो धार्मिक कार्यो मै पूरा समर्पित भाव से करूंगी ।इस मौके पर पवन मिश्रा विधामिश्रा आकर्षक द्विवेदी गीतिका द्विवेदी दिशा द्विवेदी अनमोल द्विवेदी विभु द्विवेदी कुमार विवेक सौरभ सिंह आदि लोग दर्शन का सौभाग्य प्राप्त किया।

 

 

रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य उत्तर प्रदेश भारत

सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर

विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 8052 9220 26 99 1923 5535👆🏻👆🏻👆🏻